वाराणसी
सपा ने सभी विधानसभाओं के प्रत्येक सेक्टर में किया जन पंचायत का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी विधानसभाओं में सेक्टर स्तर पर जन पंचायत का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जनपद वाराणसी के सभी विधानसभाओं में सेक्टर स्तर पर जन पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें उस सेक्टर के सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी, बूथ प्रभारी एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेतागण व फ्रंटल व प्रकोष्ठ के पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए। जन पंचायत के माध्यम से समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा समाजवादी पार्टी की सरकार में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को जनता के बीच में बताने का काम किया गया। इसके साथ ही साथ वर्तमान भाजपा सरकार के कुनीतियों- जैसे महंगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, किसानों की बदहाली, महिला अपराध एवं जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न सहित तमाम बिंदुओं को जनता के बीच में रखने का काम किया।
सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ में बताया कि प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर आज वाराणसी जिले के पांचो विधानसभाओं रोहनियां, सेवापुरी, पिंडरा, अजगरा एवं शिवपुर विधानसभा के सभी सेक्टरों में जन पंचायत व जन चौपाल लगाकर व गांव में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की गई और लिखित में भी उनकी समस्याओं को पार्टी के नेताओं द्वारा लिया गया और बूथ के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित किया गया। जितने भी समस्याएं जन पंचायत के माध्यम से एकत्र की गयी हैं उनको इकट्ठा करके संबंधित विभाग एवं अधिकारी से मिलकर इनका निराकरण कराया जाएगा।
