वायरल
सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत
संतकबीर नगर। बंजरिया मोहल्ले में नगर पालिका परिषद् खलीलाबाद द्वारा बैंक चौराहे से नेदुला चौराहे तक सड़क का निर्माण में गड़बड़ी हो रही है। इसको लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इस सड़क से खतीलाबाद की लगभग एक तिहाई जनता प्रति दिन गुजरती है, इस सड़क के बीच में टेलीफोन के अनुपयोगी खम्बे एवं बेतरतीब बिजली के खम्भे बीच सड़क में लगे हुए है और पुलिया बहुत सकरी है और बहुत से लोगो द्वारा नाली के ऊपर भी स्थाई अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे सड़क कई जगह पतली हो गयी है इस कारण से प्रति दिन जाम की समस्या बनी रहती है। चूंकि सड़क का निर्माण यदि एक बार हो गया तो पुनः खम्भे और अतिक्रमण को हटाने में सड़क को तोडना पड़ेगा उस से सरकारी धन का अपव्यय होगा।
