Connect with us

वाराणसी

सच्चे अर्थों में जनता के नायक थे बाबू जगजीवन राम – डॉ. नृपेन्द्र नारायण सिंह

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी: भारत के प्रथम दलित उप प्रधानमंत्री स्व बाबू जगजीवन राम ने हमेशा श्रेष्ठ राजनैतिक मूल्यों को जिया । उन्होंने अपने संपूर्ण राजनैतिक एवं संसदीय जीवन में संसदीय राजनीति के मूल्यों और समावेशी राजनीति को महत्व दिया । बिहार के भोजपुर के छोटे से गांव से निकल कर दिल्ली तक का उनका सम्पूर्ण राजनैतिक जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक संदेश है । आजादी की लड़ाई से लेकर केंद्र में मंत्री पद पर रहते हुए भी उन्होंने कभी पद को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया । हमे गर्व है कि हमारे पास ऐसी महान विभूतियां हैं, जिनके आदर्शों पर चलकर हम उनके बतलाए रास्तों का अनुसरण कर समाज और देश के वंचित और उपेक्षित वर्ग की सेवा कर सकते हैं ।

                    उपरोक्त बातें आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पूर्व रेलमंत्री स्व बाबू जगजीवन राम की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, हरहुआ की तरफ से आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस प्रवक्ता डॉ नृपेन्द्र नारायण सिंह ने कहीं । डॉ सिंह ने कहा कि - कांग्रेस ने हमेशा से सत्ता में रहते हुए या फिर सत्ता से बाहर रहते हुए सर्व समाज के हितों की रक्षा करने और उसके उत्थान के बाबत ध्यान दिया । कांग्रेस की समग्र योजनाएं देश के हर वर्ग और हर तबके को केंद्र में रखकर ही बनती थीं । भारतीय राजनीति में बाबू जगजीवन राम के महान योगदान को कभी भी भुलाया नही जा सकता । उनके आदर्श और उनकी शिक्षायें हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी । दलित उत्थान और दलित जागरण की उनकी यह कोशिश हमेशा जारी रहेगी । 


               पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर ब्लॉक कांग्रेस के हरहुआ बाजार स्थित कार्यालय में उपस्थित नेताओं ने बाबू जगजीवन राम के चित्र पर अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर महान राजनेता के प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित की । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव राम, ब्लॉक अध्यक्ष चक्रवर्ती पटेल, बृजेश जैसल, सहबाज आलम, सेराज अहमद, गोवर्धन सिंह, डॉ नृपेंद्र नारायण सिंह, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे । 

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page