Connect with us

वाराणसी

संयुक्त कृषि निदेशक ने किया राजकीय कृषि बीज भंडार का निरीक्षण

Published

on

वाराणसी। संयुक्त कृषि निदेशक, वाराणसी मंडल शैलेन्द्र कुमार ने रविवार को राजकीय कृषि बीज भंडार, चिरईगांव का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह भी उपस्थित रहे। इस दौरान स्टोर इंचार्ज शिवी सिंह, प्राविधिक सहायक श्रीनिहाल शरण तथा क्षेत्र के कई किसान मौके पर मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि किसानों इंद्रजीत सिंह (ग्राम रामचंदीपुर), उमानाथ सिंह और मोहन यादव (ग्राम मुस्तफाबाद) ने गेहूं का बीज प्राप्त किया है। स्टोर इंचार्ज ने बताया कि गोदाम पर वर्तमान में विभिन्न फसलों का बीज उपलब्ध है, जिसमें सरसों (PM-32) – 2.50 क्विंटल, चना (RVG 202) – 16.60 क्विंटल, मटर (IPFD) – 13 क्विंटल, मसूर (कोटा-3) – 24 किलोग्राम, गेहूं (DBW-187 ‘करण वंदना’) – 182.40 क्विंटल तथा गेहूं (DBW-303) – 200 क्विंटल शामिल हैं। इनका वितरण किसानों को नियमानुसार किया जा रहा है।

संयुक्त कृषि निदेशक ने बताया कि मंडल के सभी राजकीय बीज भंडारों पर दलहनी फसलों (चना, मटर) तथा तिलहनी फसलों (सरसों) के साथ-साथ गेहूं का बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिया गया है। ये सभी बीज 50 प्रतिशत अनुदान दर पर किसानों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित गोदामों पर जाकर POS मशीन में अंगूठा लगाकर अपनी आवश्यकता अनुसार बीज प्राप्त करें और सरकार की योजना का लाभ उठाएं।

इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने बताया कि जनपद वाराणसी की प्रमुख रबी फसल गेहूं के उच्च गुणवत्ता वाले बीज जनपद के सभी भंडारों पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। इनमें सबसे अधिक आपूर्ति करण वंदना (DBW-187) प्रजाति की की गई है, जो पूर्वांचल क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयुक्त मानी जाती है। इस प्रजाति की उत्पादन क्षमता अधिक है तथा इसमें प्रोटीन और आयरन की मात्रा अन्य प्रजातियों की तुलना में अधिक पाई जाती है।

उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर गोदाम से बीज प्राप्त कर समय पर बुवाई करें, ताकि अधिक उपज और लाभ प्राप्त किया जा सके।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page