वाराणसी
श्री श्याम बाल मंडल द्वारा 40 वां श्री श्याम महोत्सव 5 नवंबर रविवार को मनाया जाएगा
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: श्याम महोत्सव 5 नवंबर को वाराणसी श्री श्याम बाल मंडल द्वारा 40 वा श्री श्याम महोत्सव 5 नवंबर रविवार 2023 को मनाया जाएगा इस संदर्भ में आज लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में समीक्षा बैठक आहूत की गई।बैठक का संचालन संस्था के मंत्री अमित शर्मा ने किया बैठक में सर्व समिति से कार्यक्रम संयोजक संजीव अग्रवाल जेएसके सुमित शर्मा एवं श्री आकाश अग्रवाल को मनोनीत किया गया। बैठक में संस्था के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल डब्बू ने बताया कि यह 40 वा श्री श्याम महोत्सव बड़े धूमधाम से 5 नवंबर रविवार को प्रातः 9:00 बजे से प्रभु इच्छा तक मनाया जाएगा कोलकाता से आए मालियों द्वारा देसी विदेशी फूलों से प्रभु की अलौकिक झांकी सजाई जाएगी प्रभु झूले में विराजमान होंगें ।उसी दिन प्रात 9:00 बजे संगीतमय सुंदरकांड का पाठ आचार्य संजय जी हजारी द्वारा 1100 भक्तों के साथ पढ़ा जाएगा। दोपहर में श्याम प्रभु को सवामणि का भोग लगाया जाएगा जो भक्तों को वितरण होगा भजन संध्या में बाहर से आए भजन गायक व स्थानीय मंडल के द्वारा भक्तों को भजनों का रसपान करायेंगे। रात्रि में प्रभु की आरती गंगा तर्ज पर उतारी जाएगी ।
बैठक में मुख्य रूप से सूर्योदेव शास्त्री कृष्ण कुमार शर्मा मीडिया प्रभारी सुरेश तुलस्यान पवन शर्मा सुमित सराफ पुरुषोत्तम जालान महेश चौधरी अरविंद जैन दिलीप शर्मा विद्याधर शर्मा मनीष चौबे लल्लू तिवारी प्रेम अग्रवाल नीरज शर्मा सुरेश शाह एवं मंडल के सभी सदस्य शामिल हुए|
