पूर्वांचल
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर कवि सम्मेलन का आयोजन

रिपोर्ट – अरविन्द मिश्र
मिर्जापुर : जमालपुर विकास खण्ड के बहुआर ग्राम सभा में मनायें जा रहें श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर ग्रामीण साहित्य जागरण मंच के तत्त्वाधान में राष्ट्रीय गस्तर के कवियों की उपस्थिति में कवि सम्मेलन की अध्यक्षता हरिवंश सिंह ववाल,मंच संचालन नागेश सान्डिल्य , मनोज द्विवेदी मधुर, सुरेन्द्र नाथ मिश्र अंकुर, नरसिंह साहसी,नन्द कुमार नन्दा, कौशल्या कुमारी चौहान, ईश्वर विरागी,प्रधुम्न त्रिपाठी, शिवदास,अजय चतुर्वेदी कक्का, जगदीशपन्थी, राधेश्याम भारती,राजेश विश्वकर्मा राजू,अजय कुमार विमल,बन्धूपाल बन्धू, प्रमोद कुमार निर्मल, शिवदास अनपढ़, धर्मदेव चंचल आदि कवियों के द्वारा कवि गोष्ठी में कविता सुनाई गई, ग्रामीण साहित्य जागरण मंच के अध्यक्ष डॉ.पुणेन्दु मिश्र, उपाध्याय रवि शंकर त्रिपाठी, महामंत्री डॉ.सुरेन्द्र सिंह के द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
श्रोतागण में -कन्हैया मिश्र, प्रभनारायण मिश्र, शिवानंद, नित्यानंद,सान्तनू मिश्र, , मुरारी सिंह, अवधेश सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव,संजय गुप्ता,अजय मिश्र, दिलीप सिंह, नारायण सिंह, अशोक दीक्षित, ज्ञान धर तिवारी, रामप्रवेश वियार,जवाहर तिवारी, छोटे बाबा, कृपाशंकर पाठक, रामधारी मिश्र,पवन श्रीवास्तव ,ईशान , शनि, गर्व अर्थ आदि श्रोतागण की उपस्थिति में कवि सम्मेलन पूर्ण हुआ। वाके विहारी राधेकृष्ण के जय घोष से कवि सम्मेलन का समापन हुआ।