वाराणसी
श्रावण मास के तृतीय शनिवार को संकल्प अन्नक्षेत्र ने किया प्रसाद वितरण के साथ किया जल सेवा
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। अग्रणी सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्न क्षेत्र द्वारा श्रावण मास के तृतीय शनिवार को आसभैरव, चौक स्थित श्री संकटमोच हनुमान जी को भोग लगाने के साथ प्रसाद (खिचड़ी) वितरण प्रारम्भ हुआ। प्रसाद प्राप्त करने के लिए दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं, श्रमिकों एवं व्यापारियों की लम्बी लाइन लग गई। साथ मठ्ठा, बताशा, इलायची एवं रेवड़ी के साथ जल सेवा की व्यवस्था की गई।
प्रसाद वितरण में बृजलाल मेहता, मृदुला अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। सूच्य हो कि संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में विगत एक वर्ष पूर्व सहयोगियों के सहयोग से प्रसाद वितरण का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसके तहत प्रत्येक शनिवार को प्रसाद वितरण का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लाथ सेन्टर), संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), लव अग्रवाल व अपर्णा श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।
