गोरखपुर
शौच करने से रोकने पर दबंगों ने दिव्यांग बहू और सास को पीटा, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गोरखपुर। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौरा में शौच करने को लेकर हुए विवाद में दिव्यांग बहू और उसकी सास की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115(2), 352 और 351(3) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मझौरा निवासी दिव्यांग मीना देवी पत्नी श्यामकरन ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार की शाम करीब छह बजे शौच करने से मना करने पर बिलख्खन एवं सुद्रेश पुत्रगण स्व. दासे, अर्जुन पुत्र सुद्रेश और राज पुत्र महेंद्र ने उन्हें गालियां देते हुए हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने उनकी सास कमलावती देवी पत्नी स्व. रामलखन को भी मारपीट कर घायल कर दिया और जान-माल की धमकी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मीना देवी तथा कमलावती देवी को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
