Connect with us

वाराणसी

शिक्षक की हत्या का पर्दाफाश, पत्नी गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाहबाग में गुरुवार की रात उर्दू के शिक्षक दानिश रजा (40) की उनकी पत्नी रूबीना ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पत्नी ने पति का पहले रॉड से सिर फोड़ा और फिर धारदार हथियार से गला, चेहरा और शरीर के अन्य हिस्सों पर वार किया। सिगरा पुलिस ने बीती शाम महिला को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी। आए दिन पीटने और अपमानित करने से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। गुरुवार की शाम को भी दानिश ने उसे मारा-पीटा था। इसके बाद उसने तय किया कि रात में सोते समय पति को मौत के घाट उतार देगी।

दानिश रजा फरोग-ए-उर्दू मदरसा में उर्दू के शिक्षक थे। वे पास ही स्थित अपने मकान में सपरिवार रहते थे। भूतल पर पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे जबकि ऊपरी मंजिल पर माता-पिता और दो बहनें रहती थीं। शुक्रवार की सुबह नौ बजे के आसपास मोहल्ले के लोगों ने कमरे के अंदर से कोई हलचल न होने पर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस जब कमरे में दाखिल हुई तो फोल्डिंग चारपाई पर दानिश का शव पड़ा था। सिर, गले, चेहरे और सीने पर गहरे जख्म के निशान थे और कमरे की दीवारों पर खून के छींटे फैले हुए थे। सिगरा पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए।

Advertisement

सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वारदात को एक दिन पहले ही अंजाम दिया गया था, क्योंकि फर्श और शरीर पर जमे खून सूख चुके थे। प्रारंभिक जांच में हत्या का शक परिवार के किसी सदस्य पर गया, जिसके बाद पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में रूबीना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

दानिश की बहन अंदलीब ज़हरा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, चार बहन और दो भाइयों में दानिश सबसे छोटे थे। बड़े भाई छत्तीसगढ़ में चिकित्सक हैं और वहीं सपरिवार रहते हैं। मृतक की एक आठ वर्षीय बेटी और पांच वर्षीय बेटा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page