वाराणसी
शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
वाराणसी: सारनाथ, नगर निगम द्वारा सारनाथ श्रेत्र में जबरदस्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए गए गुमटी, ठेलो, बैनर, पोस्टर फोल्डर, आदि को नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम द्वारा हटाया गया। और कुछ जगह पर जप्त करने की भी कार्रवाई की गई। साथ ही अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों का चालान भी किया गया। यह पूरा अभियान नगर निगम के जोनल अधिकारी प्रमिता सिंह एवं नगर निगम के प्रवर्तन दल के कर्नल राघवेंद्र के नेतृत्व में चलाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस दल भी मौजूद था। यह अभियान सारनाथ, आशापुर चौराहा, पुराना आरटीओ ऑफिस चौराहा, होते हुए पांडेपुर तक चला।
Continue Reading
