वाराणसी
व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल संत रविदास घाट पर अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में रिवर रैंचिंग कार्यक्रम में हुआ सम्मिलित
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: मत्स्य विभाग के आह्वान पर वाराणसी व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल संत रविदास घाट पर अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में रिवर रैंचिंग कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला मंत्री पशुपालन एवं डैयरी मत्स्य पालन भारत सरकार तथा मंत्री मत्स्य पालन उत्तर प्रदेश सरकार डॉ संजय कुमार निषाद उपस्थित हुए जिसमें गंगा के जलीय स्थिति को संतुलन बनाने तथा मत्स्य पालको के जीवन को समृद्ध बनाने उनके आय में वृद्धि कैसे हो सके इस पर चर्चा हुई इस अवसर पर लगभग 100000 चिताला मछलियों की अंगुलीकाऑव की रिवर रैंचिंग हुई तथा चिताला मछली को विलुप्तप्राय होने से बचने के लिए चर्चायें हुई तथा बताया गया किस तरीके से चिताला मछली हम लोग के लिए लाभप्रद हैं यह मछलियां वजन में जल्दी बढ़ती है जो कि मत्स्य पलकों के लिए आय में वृद्धि का जरिया होती हैं तथा गंगा के दूषित पानी को साफ करती है उन्होंने बताया केवल निषाद लोग ही नहीं बल्कि कुटीर उद्यमी भी मत्स्य विभाग में चल रही योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और जुड़ सकते हैं यह एक बहुत बड़ा उद्योग है जिसको व्यापारी वर्ग जुड़कर इसका लाभ उठा सकता है इस अवसर पर अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने अंग वस्त्रम तथा गद्दा भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उत्तर प्रदेश को चिताला मछली रिवर रैंचिंग कार्यक्रम का प्रथम राज्य बनने के लिए बधाई दीया. इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारीगण मौजूद थे जिसमें प्रमुख रूप से जय निहलानी हाजी शाहिद कुरेशी दीप्तिमान देव गुप्ता संजय गुप्ता विकास गुप्ता प्रिंस गुप्ता जीतन चौधरी राजीव वर्मा अरविंद जायसवाल आदि लोग मौजूद थे|
