अपराध
व्यापारी से 50 लाख रंगदारी टैक्स मांगने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद
वाराणसी पुलिस ने एक व्यापारी से 50 लाख रुपए रंगदारी टैक्स मांगने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त काशी जोन आर एस गौतम ने पत्रकारों को बताया कि, पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन द्वारा अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के नेतृत्व में सिगरा थाने की पुलिस ने अभियुक्तगण पंकज पाठक और संजय घोष को गिरफ्तार कर लिया। दोनों क्रमशः चौक थाना क्षेत्र के घुंघराली गली बांसफाटक और भेलूपुर के सरायनंदन खोजवां किरठियां के रहने वाले हैं। उन्हें कीनाराम बाबा के आश्रम के पास होटल ब्रॉडवे के सामने से गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ सिगरा पुलिस ने धारा 386 के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि, सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज स्थित पंचशील नगर कॉलोनी निवासी अंकित मेहरा ने बुधवार को सूचना दी थी कि, पिछले 17 जनवरी को मेरे मोबाइल पर दो नंबर से कॉल किया गया। एक फोन मेरे मोबाइल पर आया जबकि दूसरा मेरी पत्नी के मोबाइल पर आया। दूसरी तरफ से 50 लाख रुपए रंगदारी टैक्स की मांग की गई थी। पैसे ना देने पर पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी गई थी जिससे पूरा परिवार सहम गया था और दहशत में था।

इसी सूचना के आधार पर सिगरा पुलिस ने बुधवार को धारा 386 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। जांच के दौरान पता चला कि, अंकित मेहरा के दोनों मोबाइल नंबरों पर फोन करके 50 लाख रंगदारी टैक्स मांगा जा रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम गठित कर अपराधियों को दबोचने के लिए लगाया गया था। गुरुवार को पुनः वादी के मोबाइल पर फोन आया की, पैसा तैयार करके रखना वह पैसा अपने नौकर राम सिंह से रामनगर भेज देना। नौकर डमी रुपए लेकर निकला रास्ते में गठित पुलिस टीम के सिपाही अनूप कुशवाहा उक्त नौकर को रास्ते में रोककर उसका ड्रेस स्वयं पहनकर नौकर के भेष में डमी रुपए लेकर रामनगर की तरफ निकला। नौकर के मोबाइल से सिपाही अज्ञात लोगों से बात करते हुए रामनगर की तरफ जा रहा था तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा फोन करके बताया गया कि तुम ब्रॉडवे होटल के पास पहुंचों। वहां अपराधी को नौकर की वेशभूषा में सिपाही मिला और रूपये का लेनदेन हो रहा था तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों अपराधियों को दबोच लिया। उन्हें गिरफ्तार कर सिगरा पुलिस थाने पर ले आई।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सिगरा राजू सिंह, उप निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल सतीश राय, अभय नारायण सिंह, राकेश सिंह तथा कांस्टेबल अनूप कुशवाहा, चिंता हरण तिवारी शामिल रहें।
