वाराणसी
व्यापारी नेताओं और अधिकारियों से उठ रहा व्यापारियों का विश्वास
वाराणसी। कचहरी-संदहा रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के तहत व्यापारियों और स्थानीय जनता को आश्वासन देने के बावजूद, अब व्यापारियों में गहरी नाराजगी है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा के नेतृत्व में पिछले साल अक्टूबर में सुरभि होटल में एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में एसडीएम सदर तहसील शिवपुर वाराणसी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
बैठक में स्पष्ट किया गया था कि जिनके पास पीला कार्ड है, उन्हें खतौनी में नाम न होने पर भी जमीन का मुआवजा दिया जाएगा। यह वादा रिकॉर्डिंग और फोटोग्राफी के जरिए दर्ज भी किया गया था। अधिकारियों ने व्यापारियों और जनता को यह भरोसा दिलाया था कि कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होगा।
हालांकि, एक साल बीतने के बावजूद वादों पर अमल नहीं हुआ। इस स्थिति से परेशान व्यापारियों ने व्यापार मंडल के अध्यक्ष को बार-बार अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। लेकिन व्यापारियों को आज तक कोई राहत नहीं मिली।
सरकार और व्यापार मंडल के नेताओं के आश्वासनों पर भरोसा करते हुए व्यापारियों ने अपनी दुकानें और मकान तोड़कर विकास कार्य में पूरा सहयोग दिया। लेकिन मुआवजे की अनदेखी ने व्यापारियों को हताश कर दिया है। अब स्थानीय व्यापारी और जनता सरकार के साथ-साथ व्यापार मंडल के नेताओं से भी नाराज हैं। स्थानीय व्यापारी नेता जो बैठक में मौजूद थे वह अब भी मौन हैं। व्यापारियों का कहना है कि कथनी और करनी के अंतर ने उनके विश्वास को पूरी तरह से तोड़ दिया है।