खेल
वॉशिंगटन सुंदर ने कराई भारत की वापसी, न्यूजीलैंड को 301 रनों की बढ़त
पुणे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। दूसरे दिन के अंत में न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं और पहली पारी की बढ़त के आधार पर अब उनके पास कुल 301 रनों की बढ़त है।
वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी से भारत को मिली वापसी
वाशिंगटन सुंदर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम को मैच में वापसी दिलाई। सुंदर ने दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए, जबकि पहली पारी में भी उन्होंने 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को बिखेर दिया था। सुंदर ने अपने 23.1 ओवरों में 59 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे, जिसमें 5 बल्लेबाजों को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया।
न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रनों पर समाप्त हुई। टीम के लिए डेवोन कॉनवे ने 76 और रचिन रवींद्र ने 65 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए। भारत के लिए सुंदर ने 7 और आर. अश्विन ने 3 विकेट चटकाए।
भारत की पहली पारी: 156 पर ढेर
न्यूजीलैंड की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 156 रनों पर सिमट गई। रविंद्र जडेजा ने 38 रनों के साथ सबसे अधिक स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सेंटनर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट हासिल किए।