वाराणसी
विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने वादकारियों की समस्याओं का लिया संज्ञान
पिण्डरा तहसील में बैठने की नई व्यवस्था की गई
पिण्डरा (वाराणसी)। पिण्डरा तहसील में वादकारियों के लिए बैठने की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। विधायक ने देखा कि तहसील दिवस के दौरान वादकारी खड़े रहकर लंबी प्रतीक्षा करते थे, क्योंकि पर्याप्त बैठने की व्यवस्था नहीं थी।
इस समस्या के समाधान के लिए विधायक के निर्देश पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह ने उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा को कुर्सियां भेंट कीं। इस दौरान तहसीलदार विकास पांडे, नायब तहसीलदार स्वेता सिंह पटेल, राधेश्याम यादव, राजेश पटेल, शिवकांत दुबे, नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह कदम वादकारियों को राहत प्रदान करेगा, विशेषकर बुजुर्ग नागरिकों के लिए जो लंबी प्रतीक्षा के दौरान असुविधा का सामना कर रहे थे। विधायक डॉ. अवधेश सिंह की इस सराहनीय पहल की क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है।
