अपराध
विजिलेंस टीम ने औषधि विभाग के सहायक आयुक्त को 15 हजार की रिश्वत लेते दबोचा
मुरादाबाद में विजिलेंस टीम ने औषधि विभाग के सहायक आयुक्त मनु शंकर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि वे एक मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति देने के बदले 35,000 रुपये की मांग कर रहे थे।
शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने एक योजना बनाई और शिकायतकर्ता को 15,000 रुपये की पहली किश्त लेकर अधिकारी के पास भेजा। जैसे ही उन्होंने पैसे स्वीकार किए, टीम ने मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के दौरान उनकी दराज से दो अलग-अलग लिफाफों में 1,30,000 रुपये भी बरामद हुए, जिन्हें संदेहास्पद माना जा रहा है। इसके बाद आरोपी अधिकारी को मुरादाबाद के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कार्यालय से बरेली स्थित विजिलेंस थाने भेज दिया गया। बरेली विजिलेंस एसपी अरविंद कुमार यादव ने इस कार्रवाई की पुष्टि की और आधिकारिक प्रेस नोट जारी किया।