मिर्ज़ापुर
विंध्याचल नवरात्रि मेला, प्रशासन ने संभाली कमान

मिर्जापुर। माँ विंध्यवासिनी धाम, विंध्याचल में शारदीय नवरात्रि मेले का आगाज होते ही प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ मोर्चा संभाल लिया है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश और एडीएम एफआर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों ने मैदान में उतरकर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाली।
इसी क्रम में एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने रविवार देर रात ड्यूटी शुरू करते हुए पूरे मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।नवरात्र के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु माँ के दर्शन को आते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात और स्वच्छता पर विशेष जोर दिया है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
एडीएम सिंह ने कहा कि मेले के सुचारू संचालन के लिए 24 घंटे लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं, एसडीएम गुलाब चंद्र ने रात्रि निरीक्षण में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मौके पर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त इंतजाम भी सुनिश्चित किए गए हैं।