Connect with us

चन्दौली

वाहनों की विशेष चेकिंग अभियान में सेंट जॉन्स की 18 बसों का फिटनेस फेल

Published

on

जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ द्वारा जनपद में की जा रही है स्कूली वाहनों की जांच

चंदौली। जनपद में डीएम के निर्देश पर स्कूली वाहनों की चेकिंग अभियान चलाई जा रही है। जांच अभियान आगामी 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस दौरान जनपद में अनाधिकृत स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश प्राप्त हैं। साथ ही ऐसे विद्यालयीय वाहनों के स्वामियों एवं स्कूल प्रबंधकों व संचालकों के विरुद्ध भी विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया है।

बुधवार को जनपद के कटसिला स्थित सेंट जॉन्स स्कूल के वाहनों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में खड़े लगभग 25 वाहनों को चेक किया गया। इनमें से 18 वाहनों के विभिन्न प्रपत्र – फिटनेस, बीमा आदि समाप्त होने के कारण उनका संबंधित अभियोगों में चालान किया गया। वहीं चेकिंग के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि सेंट जॉन्स स्कूल के प्रबंधक द्वारा प्राइवेट वाहन स्वामियों से मिलीभगत कर अनाधिकृत रूप से बच्चों का परिवहन कराया जा रहा है। इन वाहनों में निर्धारित सिटिंग क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाया जा रहा है। अनफिट वाहनों के संचालन से दुर्घटना घटित होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। ऐसे में स्कूली बच्चों के जान-माल का खतरा बना रहता है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्राइवेट अवैध व अनाधिकृत वाहनों से बच्चों का परिवहन कराया जा रहा है, जो कि बच्चों के जान-माल से खिलवाड़ है।

जिलाधिकारी को परिवहन विभाग द्वारा सेंट जॉन्स में की गई उक्त कार्रवाई की सूचना देते हुए स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई करने व विद्यालय की मान्यता रद्द करने हेतु पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। अवैध व अनाधिकृत रूप से संचालित स्कूली वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान के अंतर्गत जनपद के अन्य स्कूलों में भी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

एआरटीओ डॉ. सर्वेश ने कहा कि जो भी अनाधिकृत रूप से स्कूली वाहन संचालित करते हुए पाया जाएगा, तो उसके विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध भी नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। जनपद में विभिन्न स्कूलों के कुल 602 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। इसमें 429 बसें, 114 वैन व 59 अन्य वाहन हैं। इसमें 563 वाहनों का फिटनेस वैध है, वहीं 39 वाहनों का फिटनेस समाप्त हो चुका है।

उन्होंने कहा कि, परिवहन विभाग द्वारा इन फिटनेस समाप्त वाहनों के स्कूल प्रबंधन को नोटिस प्रेषित किया गया कि वे अपने वाहनों का मरम्मत कराकर फिटनेस हेतु कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें। यदि स्कूल प्रबंधन अपने वाहनों का फिटनेस समयांतर्गत नहीं कराते हैं तो इन वाहनों के पंजीयन को निलंबित करते हुए उनके पंजीयन निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन स्वयं जिम्मेदार होगा। परिवहन विभाग द्वारा समस्त विद्यालयीय वाहनों का डाटाबेस भी तैयार किया जा रहा है। सभी स्कूली वाहनों का 25 बिंदुओं पर चेकलिस्ट के अनुसार डाटा संकलित किया जा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page