वाराणसी
वाराणसी : 10 हजार घरों में जल्द शुरू होगी PNG सप्लाई, होगी सहूलियत
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। शहर में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) का विस्तार किया जाएगा। 10 हजार नए घरों में पीएनजी सप्लाई शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए गेल की ओर से नए क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछाने और गैस सप्लाई शुरू की जा रही है।
वर्तमान में जिले के 30 हजार घरों में पीएनजी पर खाना पक रहा है। जिले में गेल ने 2018 से काम शुरू किया है। इस समय सुंदरपुर, बीएलडब्ल्यू, सुसवाही, बीएचयू, ककरमत्ता, चितईपुर के साथ ही नदेसर, शिवपुर सिगरा क्षेत्र के कुछ घरों में सप्लाई की जा रही है। साल के अंत तक सारनाथ, संदहा, चांदमारी, पांडेयपुर आदि घरों में पीएनजी की सप्लाई शुरू की जाएगी। 2018 से अब तक 600 परिवारों ने कनेक्शन कटवा लिया है। गेल के अधिकारियों की मानें तो इनमें ऐसे लोग शामिल हैं, जिनका ट्रांसफर हो गया है।
जिले में इस समय 30 हजार घरेलू कनेक्शन के साथ ही 60 कामर्शियल कनेक्शन और 11 औद्योगिक इकाइयों में पीएनजी की सप्लाई की जा रही है। इसमें प्रतिदिन घरेलू पीएनजी की खपत 11 हजार स्टैंडर्ड क्यूबिक हो रही है।
