वाराणसी
वाराणसी में बिना पंजीकरण चल रहे कई अस्पताल और क्लीनिक

वाराणसी। जिले में कितने अस्पताल और क्लीनिक बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं, इसका स्वास्थ्य विभाग के पास कोई आंकड़ा नहीं है। शहर की कॉलोनियों से लेकर गांव के चौराहों तक कई अस्पताल और क्लीनिक खुले हैं। शिकायत न होने के कारण इन पर किसी की नजर नहीं जाती।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल खुले 80 क्लीनिक और अस्पतालों का ही रिकॉर्ड है। पिछले कई सालों से संचालित होने वाले अस्पताल और क्लीनिकों ने पांच साल के लिए पंजीकरण के लिए 760 आवेदन दिए हैं। कुल मिलाकर केवल 840 का ही रिकॉर्ड स्वास्थ्य विभाग के पास है। इसके बावजूद लगभग 1000 अस्पताल बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं।
शहरी इलाकों में सिगरा, लहरतारा, नरिया, चेतगंज, आदमपुर, मैदागिन, लहुराबीर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में हरहुआ, चिरईगांव, रोहनिया, चौबेपुर, चोलापुर में क्लीनिक बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। कहीं दो कमरे में क्लीनिक तो कहीं एक दुकान खोलकर डॉक्टर मरीजों को देख रहे हैं।
सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि बिना पंजीकरण के अस्पताल और क्लीनिक चलाना गलत है। स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को सूची बनाने की जिम्मेदारी दी गई है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।