वाराणसी
वाराणसी : नगर निगम भवन के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया तेज

वाराणसी नगर निगम भवन के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों नए भवन की आधारशिला रखे जाने की चर्चा के बीच, मौजूदा नगर निगम मुख्यालय को तोड़ने की तैयारी शुरू हो चुकी है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कार्यालयों को जल्द खाली करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
नए नगर निगम भवन का निर्माण उत्तरी छोर पर 70,000 वर्ग फीट भूमि पर किया जाएगा, जिसमें आधुनिक सुविधाओं से युक्त सात मंजिला इमारत बनेगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 98 करोड़ रुपये है, जिसकी शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। इस भवन में नगर निगम का सदन कक्ष और सभी विभागों के कार्यालय एक ही स्थान पर संचालित होंगे।
मुख्यालय परिसर में स्थित नगर निगम पुलिस चौकी, डाकघर और रिकॉर्ड रूम को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के अनुसार, तीन दिनों के भीतर इन कार्यालयों को स्थानांतरित करना होगा, अन्यथा प्रशासन खुद कार्रवाई करेगा।
नगर निगम मुख्यालय के पुनर्निर्माण से शहर को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित प्रशासनिक केंद्र मिलेगा, जिससे नगर निगम की सेवाओं का संचालन और अधिक प्रभावी हो सकेगा।