वाराणसी
वाराणसी जंक्शन पर मंडल रेल प्रबंधक का निरीक्षण, यात्री सुविधा व सुरक्षा को मिली प्राथमिकता

वाराणसी। लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने रविवार को वाराणसी जंक्शन का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर के विभिन्न हिस्सों का बारीकी से जायजा लिया।
इसमें सर्कुलेटिंग एरिया, पर्यटन बूथ, शुल्क देय शौचालय, नया पैदल पुल, द्वितीय प्रवेश द्वार, सभी ए.सी. वेटिंग हॉल, आरपीएफ कार्यालय, सीसीटीवी रूम, तृतीय प्रवेश द्वार, पावर केबिन और पुरानी आरआरआई बिल्डिंग शामिल रहे।निरीक्षण के समय वर्मा ने यात्री सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और आधुनिक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था और तकनीकी सुधारों पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार यादव, स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल अभियंता अनिल कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता फनेन्द्र सहित स्थानीय रेल अधिकारी और पर्यवेक्षक मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी प्रगति की जानकारी दी और आगामी कार्ययोजनाओं पर भी चर्चा की।