अपराध
वाराणसी : गृहकलह से नाराज पत्नी ट्रेन के आगे कूदी, बचाने गया पति भी चपेट में आया, दोनों की मौत
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। सारनाथ थाना के पुराना पुल चौकी अंतर्गत पंचक्रोशी रेलवे क्रासिंग के समीप ट्रेन की चपेट में आने से दंपति की मौत हो गई। गृहकलह से नाराज पत्नी ट्रेन के आगे कूद गई। उसे बचाने गया पति भी ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही।
फल विक्रेता गोविंद सोनकर (26) पंचक्रोशी रेलवे क्रासिंग के पास रहता था। गृहकलह से ऊबकर उसकी पत्नी खुश्बू (24) बुधवार की रात रेलवे क्रासिंग के पास ट्रैक पर जाकर लेट गई। उसके पीछे गोविंद भी पहुंचा और उसे हटाने लगा। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।
अचानक घटित अप्रत्याशित घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृत दंपत्ति की एक पुत्री और एक पुत्र हैं। सूचना पर पहुंची सारनाथ पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
