वाराणसी
वाराणसी कैंट स्टेशन पर बेहोश हुई महिला, देवदूत बनीं जीआरपी पुलिस

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन के पास एक महिला अचानक बेहोश हो गई। महिला की पहचान बिहार के नालंदा जिले के महंतपुरा निवासी विमला देवी (60) पत्नी रामदेव पंडित के रूप में हुई, जो अपने परिवार के साथ प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन में सवार हो रही थीं।
महिला के बेहोश होते ही उनके परिवार के सदस्य घबरा गए, लेकिन मौके पर मौजूद जीआरपी पुलिस ने तुरंत मदद की। प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह के नेतृत्व में QRT टीम के जवानों—आरक्षी जगदीश कुमार पटेल, राहुल कुमार मौर्य और प्रिंस कुमार शार्दुल—ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को इमरजेंसी मेडिकल रूम में पहुंचाया।
डॉक्टर त्रिनेत्र शर्मा द्वारा इलाज के बाद महिला होश में आ गईं और उनकी स्थिति अब सामान्य है। समय पर मिली मदद से विमला देवी पूरी तरह स्वस्थ हो गईं। उनके परिवार ने वाराणसी कैंट जीआरपी पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मानवीय प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।