वाराणसी
वाराणसी एयरपोर्ट : बाउंड्रीवॉल सड़क निर्माण के लिए डॉ. अवधेश सिंह ने की बैठक
पिंडरा (वाराणसी)। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर का चौमुखी विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में हो रहा है। इस संदर्भ में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह की अध्यक्षता में एयरपोर्ट अथॉरिटी, उपजिलाधिकारी पिंडरा प्रतिभा मिश्रा और ग्रामीणों के साथ बैठक हुई।
इस बैठक में ग्रामीणों ने अपनी प्रमुख समस्या विधायक के समक्ष रखी जो एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल के किनारे सड़क की स्थिति से संबंधित थी। विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने इस समस्या को एयरपोर्ट अथॉरिटी और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष उठाते हुए शीघ्र समाधान के लिए निर्देशित किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विधायक को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही सड़क के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए कार्यदायी संस्थाएं गुणवत्तापूर्ण और समय पर कार्य करें। इस दौरान एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता, तहसीलदार विकास पांडेय, पवन सिंह, डॉ. जेपी दुबे, ग्राम प्रधान रजिंदर पटेल, हवलदार रोहित मिश्रा, शिवबालक पटेल, बृजेश कुमार, प्रवेश दुबे, अभिषेक राजपूत, बृजेश मिश्रा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
