वाराणसी
वाटर टैक्सी को लेकर जिलाधिकारी ने की नाविक संगठनों से वार्ता
वाराणसी: गंगा नदी में संचालित होने वाले वाटर टैक्सी को लेकर विगत दिनों नाविकों के द्वारा की गयी हड़ताल के दृष्टिगत तथा उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ दशाश्वमेध घाट स्थित जलपुलिस कार्यालय में नाविक संघ के साथ बैठक की गयी। नाविक संघ के द्वारा गंगा नदी में संचालित होने वाले वाटर टैक्सी को लेकर वार्ता की गयी।
नाविक संगठनों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी सभी नावों को सी0एन0जी0 में परिवर्तित करा लें, नावों की क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को नावों में बैठायें, ओवर लोडिंग न की जाय। बिना लाइसेन्स प्राप्त किये नावों का संचालन न करें तथा सभी नावों में सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हो। नाविकों के द्वारा विभिन्न घाटों पर अपनी नावों का मरम्मत किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा सभी नाविक संघ सेे यह भी आग्रह किया गया कि वे घाटों पर अपनी नावों का मरम्मत इस प्रकार से करें कि आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। नाविक संघ के द्वारा बताये गये सभी बातों पर अपनी सहमति व्यक्त की गयी। नाविक संघ के साथ वार्ता के समय जिलाधिकारी एस0 राजलिगंम के साथ डी0सी0पी0 काशी आर0एस0 गौतम, अपर जिलाधिकारी (नगर) वाराणसी, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, ए0सी0पी0 दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय तथा प्रभारी अधिकारी अनुज्ञप्ति अनुपम त्रिपाठी तथा नाविक संघ के अध्यक्ष प्रमोद माझी व अन्य उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर शाम को रविदास घाट पर नाविक संघ के साथ पुनः वाटर टैक्सी संचालन के विवाद को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि नाविक संघ द्वारा 11 सदस्यीय समिति बनाकर अपनी समस्या एवं आपत्ती से अवगत कराएंगे जिसे 1 महीने के भीतर विचार करके उस पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। नाविक संघ के साथ बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा, डीसीपी काशी आर एस गौतम, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडे, एसीपी भेलुपुर, प्रभारी अधिकारी अनुज्ञप्ति अनुपम त्रिपाठी, नाविक संघ के अध्यक्ष प्रमोद माझी शंभू माझी इत्यादि लोग उपस्थित थे।
