अपराध
लोहता पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राजीय शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद
वाराणसी। अपराधों की रोकथाम, चोरी/ लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-189/2023 धारा 379/411/414 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त गोलू मौर्या पुत्र सोमारू मौर्या नि0-म०0नं0 17/260 सारंग तालाब थाना सारनाथ कमि० वाराणसी को आज गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 मो0सा0 को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-196/2023 धारा 41/411/419/420/467/468/471 आईपीसी पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
