वाराणसी
लीलाधर की सजी अलौकिक झांकी भजनों पर झूमे भक्त मंगल पाठ में गूंजे दादी के गीत
वाराणसी। श्री श्याम परिवार वाराणसी द्वारा 24वां वार्षिक उत्सव श्री श्याम आराधना महोत्सव का भव्य आयोजन लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। कोलकाता मुंबई से आए कारीगरों द्वारा रंग बिरंगी फूलों से प्रभु श्याम की अलौकिक झांकी सजाई गई। महोत्सव में सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल सपत्नीक अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात मारवाड़ी समाज की नेहा गिनोडिया गुंजन जालान के नेतृत्व में मंगल पाठ वाचिक शीतल कटारुका पुरूलिया के साथ समाज की सैकड़ो महिलाएं सज धज कर चुदरी ओढ़े संगीत मय मंगल पाठ पढ़ा। प्रभु को 56 प्रकार का भोग लगा भक्तों में वितरण हुआ भजन संध्या में स्थानीय मंडल के श्यामसुंदर गाडोदिया ने गणेश वंदना से भजन शुरू किया बाहर से आए जयपुर के मनीष गर्ग खाटू श्याम मंदिर के श्याम सिंह चौहान ने हारे हारे हारे का तू सहारा कीर्तन की है रात बाबा थान आनो पडसी। भजनों पर भक्त नाचते गाते झूमते रहे। शो में आए भक्तों का स्वागत उद्योगपति समाजसेवी दीपक बजाज प्रमोद बजाज सुरेश तुलस्यान मंत्री रौनक जयपुरिया चंद्र कुमार कानोडिया राम पारीक जितेश लोहिया प्रमोद सराफ आलोक मोदी ने किया। रात्रि में प्रभु की आरती उतारी।
