जौनपुर
लाल-नीली बत्ती जलाकर रील बनाने वाले चार युवक गिरफ्तार
जौनपुर। जनपद की कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थलों पर वाहन में लाल और नीली बत्ती जलाकर सोशल मीडिया पर रील बनाने के मामले में चार नामजद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस चेकिंग के दौरान जानकारी मिली कि कुछ युवक नगर में एक काले रंग की कार में लाल और नीली बत्ती जलाकर वाहनों के सामने-पीछे खड़े होकर सोशल मीडिया के लिए वीडियो बना रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी अभिषेक यादव, शुभम, आयुष और पुरानी बाजार निवासी आकाश चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक अन्य युवक फरार है जिसकी तलाश जारी है।
प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि बिना अनुमति वाहन पर लाल और नीली बत्ती लगाना और सार्वजनिक स्थानों पर रील बनाना कानून का उल्लंघन है। चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। फरार युवक को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।