गोरखपुर
लापता हुई दो सगी बहनें सकुशल बरामद, परिजनों ने ली राहत की सांस
गोरखपुर। शनिवार की सुबह गोला थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब एक ही परिवार की दो सगी नाबालिग बहनें स्कूल जाने के लिए घर से निकलीं और रहस्यमयी तरीके से लापता हो गईं। परिवार वालों ने जब देर तक दोनों के वापस न लौटने पर तलाश शुरू की, तो कहीं कोई सुराग नहीं मिला। घबराए परिजनों ने तत्काल थाने में इसकी सूचना दी।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए विभिन्न जगहों पर जांच शुरू की। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मोबाइल लोकेशन का सहारा लिया गया। कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर दोनों बहनों को सुरक्षित बरामद कर लिया।
दोनों बच्चियों को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेश किया गया, जहां आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों लड़कियां स्वेच्छा से गई थीं या किसी के बहकावे में आई थीं।
दोनों के सकुशल मिलने की खबर मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अगर समय पर कार्रवाई न होती तो स्थिति भयावह हो सकती थी।
गोरखपुर पुलिस ने इस घटना को लेकर नागरिकों से अपील की है कि अपने बच्चों पर हमेशा ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
