खेल
रोहित शर्मा के शतक से भारत की धमाकेदार जीत, सीरीज पर कब्जा
कटक। भारतीय क्रिकेट टीम ने कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। पहले वनडे में भी भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने शानदार 119 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए, लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। बेन डकेट (65) और जो रूट (69) ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन दोनों शतक नहीं बना सके। अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने 41 रन जोड़कर इंग्लैंड को 300 के पार पहुंचाया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी हुई। शुभमन गिल ने 60 रन बनाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 119 रन की जबरदस्त पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने नाबाद 41 रन बनाकर भारत को जीत की ओर पहुंचाया। केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने 10-10 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 5 रन ही बना सके।
भारत की इस जीत के साथ ही सीरीज भी उसके नाम हो गई। अब टीम इंडिया तीसरे वनडे में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी।