वाराणसी
रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के नये अध्यक्ष बने मनोज यादव

एस.के. श्रीवास्तव 17वीं बार निर्विरोध क्षेत्रीय मंत्री निर्वाचित
वाराणसी। उत्तर प्रदेश रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन, शाखा वाराणसी क्षेत्र का बहुप्रतीक्षित चुनाव सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी चुनाव अधिकारी मुमताज अहमद ने की। कुल 35 सदस्यों वाली यूनियन में से 30 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए चुनाव में भाग लिया।
सर्वसम्मति से मनोज कुमार यादव को क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में चुना गया, जबकि एस.के. श्रीवास्तव को लगातार 17वीं बार क्षेत्रीय मंत्री पद के लिए निर्विरोध चुना गया। श्रीवास्तव की यह लगातार जीत उनके संगठनात्मक कौशल और लोकप्रियता को दर्शाती है।
मतदान के दौरान यूनियन कार्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर अजय कुमार सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, शाहिद परवेज, अमित कुमार मिश्रा, दिनेश पाल, अजीत कुमार चौबे, रामप्यारे मिश्रा, सेराज खां और विनोद कुमार श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
चुनाव प्रक्रिया ने संगठन में एकजुटता, पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मूल्यों की सशक्त अभिव्यक्ति की। यूनियन सदस्यों ने उम्मीद जताई कि नया नेतृत्व कर्मचारियों के हितों की रक्षा करते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।