अपराध
रेलवे स्टेशन पर अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
वाराणसी। रेलवे पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान राजा कुमार (19 वर्ष), निवासी शम्भु टीटी गली, थाना विहिया, जिला भोजपुर, बिहार के रूप में हुई। उसके हरे रंग के ट्रॉली बैग से 18 बोतल रॉयल स्टैग बैरल अंग्रेजी शराब (प्रत्येक 750 एमएल, कीमत 720) बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत 12,960 है।
यह गिरफ्तारी सर्कुलेटिंग एरिया के पास सुलभ शौचालय के पास शाम करीब 5:45 बजे हुई। मामले में स्थानीय थाने में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा संख्या 307/24 दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह, उप निरीक्षक राजबहादुर, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, अहमद नवाज. कांस्टेबल प्रकाश कुमार, एएसआई राकेश कुमार सिंह, (आरपीएफ) और हेड कांस्टेबल राजकुमार सिंह यादव शामिल रहे।
