वाराणसी
रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य ने वाराणसी जंक्शन का किया निरीक्षण
वाराणसी। रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य राजेश पाठक ने सोमवार को स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता के साथ वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म 4/5, प्रथम एवं द्वितीय प्रवेश द्वार पर बन रहे होल्डिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय, टिकट घर, आईआरसीटीसी रिटायरिंग रूम, खानपान गृह, ओसोप स्टाल, सर्कुलेटिंग एरिया और उसमें स्थित ईएमआर का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान राजेश पाठक ने आगामी महाकुंभ के मद्देनजर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों के साथ संवाद करते हुए उनकी जरूरतों को समझा और नए एटीवीएम (ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीन) लगाने और UTS on Mobile ऐप के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

इस निरीक्षण का उद्देश्य स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को उन्नत करना और महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के लिए तैयारियों को सुनिश्चित करना था।
