Connect with us

वाराणसी

रिमझिम बारिश के बाद बढ़ी ठंड

Published

on

वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में देर रात हुई बारिश ने एक बार फिर से लोगों को ठंड का एहसास कराया है। इस दौरान कड़कड़ाती बिजली से भी लोग सहमें रहें। बारिश के वजह से सड़कों पर जलजमाव हो गया है जिसके कारण कई बाइक सवार गिरकर चोटिल हो गए। विभिन्न जगहों पर बारिश होने से कीचड़ हो गया था जिसके कारण स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कत हुई। इस बारिश की वजह से किसानों के माथे पर बल पड़ गया। उन्हें अपने दलहन – तिलहन के नुकसान होने का डर सताने लगा है। हालांकि मौसम विभाग ने बारिश होने का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया था। ऐसे मौसम में युवाओं की भीड़ गंगा घाटों पर देखी गई जो इस बारिश में घूमने निकल गए।

इस बीच काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन पाण्डेय ने जयदेश न्यूज़ को बताया कि, 14 फरवरी को भी गरज के साथ बारिश की संभावना है। इसके बाद 15 फरवरी से मौसम में परिवर्तन होगा। इस बदलते मौसम में विशेष ध्यान रखें। अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में आंशिक रूप से वृद्धि होगी लेकिन न्यूनतम तापमान में कोई व्यापक बदलाव नहीं होगा। ठंड का असर 3 से 4 दिनों तक बना रहेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page