वाराणसी
रिटायर्ड एसबीआई अधिकारी से 50 हजार की ठगी

वाराणसी। एसबीआई के रिटायर्ड अधिकारी शैलेश कुमार के मोबाइल को हैक कर साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई।
महावीर ग्रीन अपार्टमेंट निवासी शैलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक से 2017 में उप प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर को अचानक उनका मोबाइल हैक हो गया और उनकी राशि पंजाब नेशनल बैंक, दुमका शाखा (झारखंड) के खाते में ट्रांसफर कर दी गई।
घटना की सूचना तुरंत साइबर क्राइम थाने को दी गई और हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई गई। कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Continue Reading