वाराणसी
रासपा (नेप) की प्रदेश कमेटी की बैठक हुई संपन्न
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। आज वाराणसी के शिवपुर स्थित लक्ष्मी वाटिका में रासपा(नेप)की प्रदेश कमेटी की बैठक हुईअध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव ने किया मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष महिलामंच दीदी वंदना सिंह रही।दीदी वंदना सिंह ने कहा कि संघे शक्ति है अभी तक महिलाओ को कमजोड़ बनाने वाली राजनीतिक पार्टियों को हम लोगो ने पीछे छोड़ दिया है जिस दल में महिलाओ का उपेक्षा हुआ वह दल का सत्यनाश हुआ है रासपा (नेप) एक पहली पार्टी है जिसने महिलाओ के लिये 60 प्रतिशत भागीदारी तय किया है।
विशिष्ट अतिथि शशिप्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा की जननी माँ ममता महिला से सुरु होती है जिनको हम लोग महिला कहते है वो ममता हिम्मत लाज की मूरत होती है मनुष्य की जन्म से लेकर मृत्यु तक महिला बच्चे और पति तक को शिक्षित करती रहती है।
रासपा(नेप) एक पार्टी के साथ मिशन भी है जो नेप को अपने मे समाहित करके चल रही वैश्विक शिक्षा की बात करती है, जो हमारे पार्टी के मिशन से जुड़ा है उसको सब कुछ छोड़कर अपने आप को शिक्षित बनाना और आस पड़ोस को भी शिक्षित बनाना ही उद्देश्य है।
आने वाले सभी प्रकार के चुनांव में हम अपना प्रत्याशी उतारेंगे।
राष्ट्रीय सलाहकार राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हर घर चलो अभियान की शुरुआत नवरात्र के बाद पार्टी शूरु करेगी
रासपा (नेप) के मिशन से जो लाभाविन्त है वह हमारे साथ है जो जाति विशेष की राह पर चलना चाहते है वे धीरे धीरे बाहर होते जा रहे है।
प्रदेश अध्यक्ष रामबचन यादव जी के अध्यक्षता में दर्जनों लोगो ने पार्टी ज्वाइन किया है आगे हम लोग अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिये हर रोज एक घर एक कार्यकर्ता अपने मिशन को जाकर समझाने का कार्य कल से शूरु करेंगे।
आज कइयों को पद से सुशोभित किया गया
विनोद यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव डॉ0 संजय कुमार, संतलाल प्रजापति प्रदेश सचिव, सुनील प्रजापति प्रदेश सचिव, नन्दलाल जायसवाल प्रदेश सचिव, मो0 अमीर जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ वाराणसी,
मो0 ताजूद्दीन जिलाध्यक्ष मिर्जापुर, को बनाया गया।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे संतलाल प्रजापती, सुनील प्रजापति, बृजेश प्रजापति, नेहरू राजभर, गुलाब राजभर, गुरुदयाल विश्वकर्मा, दिनेश पटेल, जितेंद्र पटेल, विजेंद्र पाल, अजय कुमार मिश्रा, डॉ संजय कुमार, जयनाथ यादव, रामप्रकाश यादव, केशव सिंह, रंजू देवी, दीपा सिंह, रंजू देवी,प्रेमनाथ सिंह, राजू पटेल, ताजुद्दीन, मो अमीर, सूरज यादव, नरेंद्र उपाध्य, ज्ञानचंद्र पटेल,विजय सोनकर, बबलू सोनकर,फौजदार यादव, अश्वनी पटेल,विजय पटेल, महेंद्र पटेल,देवब्रत यादव,दीपक केशरी आदि लोग मौजूद रहे।