मऊ
रानीपुर पुलिस ने 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार
मऊ (जयदेश)। रानीपुर थाना पुलिस और लखनऊ एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली जब एक साल से फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई।मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रानीपुर थाना क्षेत्र के गोकुल पुरा अंडरपास के पास पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अभियुक्त को घेरकर पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम आसिफ उर्फ आरिफ उर्फ तेरेनाम, पिता मो. गालिब, निवासी आवक (अवन्तिकापुरी), थाना रानी की सराय, जनपद आजमगढ़ बताया। अभियुक्त पर पिछले एक साल से पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी और यह 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
Continue Reading