खेल
राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जेंट्स को 20 रनों से दी शिकस्त, सैमसन और पराग के बीच शानदार साझेदारी
आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है। अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। आज चौथा मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस रोचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 20 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को नवीन उल हक ने शुरुआती झटका दिया, जब उन्होंने जोस बटलर (11) को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। यशस्वी जायसवाल (24) ने बेहतरीन स्ट्रोक्स खेले, लेकिन मोहसिन खान की गेंद पर वो मिड ऑन पर कृणाल पांड्या को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।
इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग (43) ने रॉयल्स की पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। संजू सैमसन ने इस बीच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 33 गेंदो में अपना पहला अर्धशतक ठोका। सैमसन ने कुल 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रन बनाएं। तो वही सुपर जॉइंट्स में सर्वाधिक रन एन पुरण ने बनाएं। उन्होंने चार चौके और चार छक्कों की मदद से कुल 64 रन बनाएं। जबकि लोकेश राहुल ने दो चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाएं।