वाराणसी
राजधानी एक्सप्रेस से एक लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी। रेलवे पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे वाराणसी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कैंट जीआरपी को यह महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी।
सूत्रों के अनुसार, राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20504) के ए-4 कोच से चार तस्करों को पकड़ा गया, जिनके पास से कुल 190 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जब्त की गई शराब में Royal Stag, Royal Stag Barrel Select और Blenders Pride जैसे नामी ब्रांड शामिल हैं। जब्ती गई शराब की कुल अनुमानित कीमत ₹1.40 लाख बताई जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के चार निवासियों शारत दरियापुर, हेरश कुमार, रोहित अंसारी और राशिद आलम के रूप में हुई है। पकड़े गए तस्करों के पास से शराब के अलावा नगद राशि भी बरामद की गई है।
इस संयुक्त अभियान को जीआरपी वाराणसी, आरपीएफ और साइबर सेल की टीम ने मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर ट्रेन में सवार होने से पहले ही सभी आरोपियों को धर-दबोचा। इनके विरुद्ध धारा 60, आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।
रेलवे पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करी में लिप्त गिरोहों में हड़कंप मच गया है। वहीं यात्रियों ने जीआरपी की मुहिम की सराहना करते हुए इसे यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से एक सराहनीय कदम बताया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।