गोरखपुर
राजगढ़ के आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दयनीय स्थिति, प्रभारी ने अपने वेतन से कराई सफाई

मिर्जापुर। राजगढ़ क्षेत्र के ग्राम रैकरी में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सफाई विगत दो वर्षों से नहीं हो पाई थी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिम्मेदार होते हुए भी सफाई और जिर्णोद्धार में कोई कदम नहीं उठाया गया। मंदिर में तैनात सीएचओ महेंद्र कुमार ने अपने वेतन से 1000 रुपये खर्च कर सफाई कराई।
बरसात के समय परिसर में जलजमाव के कारण मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में भी मरीज नहीं पहुँच पा रहे थे। पवन कुमार कश्यप, अधिक्षक राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने बताया कि बाउंड्री वॉल का निर्माण और मिट्टी भराई का कार्य जल्द पूरा कराया जाएगा। यह पहल यह दिखाती है कि व्यक्तिगत जिम्मेदारी कभी-कभी सरकारी व्यवस्था की कमी को पूरा कर सकती है।
Continue Reading