वाराणसी
राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम अंतर्गत विशिष्ट प्रशिक्षण संपन्न
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| प्रशिक्षण में राजकीय महाविद्यालय एवं सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रोफेसर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे । सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रदेश में विद्यार्थियों के बीच सड़क जागरूकता कार्यक्रम किए जाने की महत्ता पर विशेष बल देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकिशोर ने कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। यह न केवल स्वयं के अपितु देश के भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती है। विशेष प्रशिक्षण में एसीपी ट्रैफिक श्री अमित कुमार पांडेय ने हेल्मेट पहनने , स्पीड से बचने , नशा से बचाव, नींद मे गाड़ी न चलाने आदि पर बल दिया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर गंगेश्वर प्रसाद मिश्र, ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर संतराज ने यातायात के बड़े परिप्रेक्ष्य में प्राचार्य एवं प्रोफेसर को प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्मिता ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ कमलेश कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रोफेसर दीप्ति सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर रचना शर्मा, डॉक्टर गोमतेश्वर पाल, डॉ मृत्युन्जय सिंह, डॉ रजनीश त्रिपाठी, डॉक्टर संजय खरवार, निरंजन पांडे, प्रबोध कुमार सिंह, अरविंद त्रिपाठी , दुर्गा सरोज लता प्रभाकर सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।