चन्दौली
युवक पर जानलेवा हमला, चौकी इंचार्ज पर प्रताड़ना का आरोप
चंदौली। जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ई सहेपुर गांव में शनिवार देर रात एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। पीड़ित पवन यादव (32) को पहले गोली मारी गई, फिर धारदार हथियार से पीठ पर हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज चल रहा है। पीड़ित के अनुसार, वारदात के बाद पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध रही है। उसने मारूफपुर चौकी इंचार्ज पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
पड़ोसियों पर गोली मारने का आरोप
पवन यादव ने बलुआ थाने में दर्ज एफआईआर में बताया कि वह देर रात अपने घर पहुंचा और पत्नी से भोजन मांगा। बातचीत के दौरान पड़ोसियों को भ्रम हुआ कि वह उन्हें गाली दे रहा है। इसी बीच उन्होंने देसी कट्टे से उस पर फायरिंग कर दी। पवन ने गोली छीनने का प्रयास किया, जिससे गोली उसकी कमर छूकर निकल गई। इसके बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।
चौकी इंचार्ज पर लगाये गंभीर आरोप
पवन के मुताबिक, वारदात के बाद जब वह इलाज के लिए अस्पताल गया और पुलिस को सूचना दी, तो बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन रविवार सुबह जब वह मेडिकल के लिए निकला, तभी मारूफपुर चौकी इंचार्ज उसके घर पहुंच गए और बिना कारण तलाशी लेने लगे। पूरे दिन उसे चौकी से लेकर घर तक घुमाया और प्रताड़ित किया गया। पवन ने बताया कि आरोपी दबंग और पैसे वाले हैं, जिससे पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही।
पुलिस की प्रतिक्रिया
इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सलील स्वरूप आदर्श ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सुनील यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
