अपराध
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
गाजीपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेपुर सिकन्दरपुर (फुल्लनपुर) निवासी अरुण कुमार उर्फ मुनीब ने पुलिस को सूचित किया कि उनका 30 वर्षीय बेटा अमित कुमार अपनी पत्नी के साथ चल रहे पारिवारिक विवाद के कारण तनाव में था। 27 नवम्बर 2024 की रात अमित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
हालांकि, ससुराल पक्ष ने अमित की मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या बताया है और आरोप लगाया कि उसे जहर देकर मारा गया। इस पर ससुराल पक्ष ने शव का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया, जिसके बाद थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मामले में उचित विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
Continue Reading
