गाजीपुर
मोहम्मदाबाद में जुम्मे की नमाज और होली को लेकर शांति बैठक संपन्न
सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का संकल्प
गाजीपुर। जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली में होली और जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ने को लेकर शांति एवं सौहार्द बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कोतवाली प्रभारी राम सज्जन नागर ने की, जिसमें नगर के सम्मानित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और सभासदों ने भाग लिया।
बैठक में आपसी सहमति से निर्णय लिया गया कि मुस्लिम समुदाय दोपहर 2:00 बजे जुम्मे की नमाज अदा करेगा, ताकि दोनों समुदायों के त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकें। कोतवाली प्रभारी ने मस्जिद के इमाम और मुस्लिम समुदाय से निर्धारित समय पर नमाज पूरी कराने का आग्रह किया, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो और शांति बनी रहे।
स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि मोहम्मदाबाद में सदियों से हिंदू-मुस्लिम समुदाय मिलकर होली मनाते आए हैं, और यह परंपरा आगे भी कायम रहेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि नगर में आपसी भाईचारा बना रहेगा और किसी भी अप्रिय स्थिति को पनपने नहीं दिया जाएगा।
प्रशासन की इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है। यह निर्णय सामाजिक सौहार्द और आपसी एकता को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।