Connect with us

वाराणसी

मृत छात्र मयंक यादव के आवास पहुँचे सपा महानगर अध्यक्ष एवं कैंट विधानसभा पूर्व प्रत्याशी

Published

on

वाराणसी 2 अगस्त लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर मे रविवार को छात्र मयंक यादव द्वारा फाॅसी लगाकर आत्महत्या किए जाने पर आज समाजवादी पार्टी के निःमहानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा एवं कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव मृतक मयंक यादव के सीर गोवर्धन पुर आवास पहुंचकर मृतक के माता एवं पिता संतोष यादव से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी हासिल किया। मृतक छात्र के पिता संतोष यादव ने सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा को रोते हुए आपबीती सुनाई पिता संतोष यादव ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय के क्लास टीचर सुषमा मंडल ने छात्र मयंक को दो दिन पूर्व बहुत ज्यादा उत्पीड़न किया था जिससे मेरा बेटा अवसादग्रस्त हो गया प्रधानाचार्य दिवाकर सिंह एवं सहप्रधानाचार्य डा० विनिता सिंह ने मुझे एवं मेरी पत्नी को मेरे पुत्र के सामने अपमानित किया था घटना मे प्रधानाचार्य सह प्रधानाचार्य एवं टीचर सुषमा मंडल के कारण मेरे बच्चे की जान गई है।सपा महानगर अध्यक्ष ने उनके आवास से ही सह प्रधानाचार्य को फोन किया मगर मोबाइल नही उठाया गया। सपा महानगर अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजकर अवगत कराने के साथ न्याय दिलाने की मांग की जाएगी। सांत्वना देने वालो मे प्रमुख रूप से सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा कैन्ट की पूर्व प्रत्याशी एवं सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष पूजा यादव,रविदास,अमन यादव,सत्यनारायण यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page