मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

त्योहारों में शांति और सौहार्द बनाए रखने पर जोर
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। स्थानीय कोतवाली परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें दुर्गा पूजा, विश्वकर्मा पूजा और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की रणनीतियों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी ने की। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी समुदायों से मिल-जुलकर त्योहारों को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।
उप जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहार समाज में भाईचारे और एकता का प्रतीक होते हैं। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी पंडाल में अश्लील गाने या अनुचित गतिविधियों की सूचना मिलने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे त्योहारों को शांति और सहयोग के साथ मनाएं।क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने सभी पूजा और रामलीला समितियों से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने पंडालों में डीजे साउंड केवल निर्धारित मानकों के अनुसार चलाने, वालंटियरों को पहचान पत्र देने और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आगजनी की घटनाओं से बचाव के लिए पंडालों में आवश्यक फायर सेफ्टी इंतजाम रखना अनिवार्य किया गया।कोतवाली प्रभारी कमलाकांत वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में कुल 40 प्रतिमाओं का स्थापना कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही 16 स्थानों पर रावण दहन, 18 स्थानों पर मेले का आयोजन और विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर जुलूस निकाला जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस इन सभी आयोजनों पर सतर्क रहेगी और अराजकता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।बैठक में बिजली विभाग के जेई रमाकांत यादव, कर्मचारी भूषण यादव, उप निरीक्षक मिथिलेश कुमार, राम दुलार, सुजीत सिंह, अरविंद सिंह, रामलीला समिति और विभिन्न सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा नगर व ग्रामवासियों ने भी इस बैठक में हिस्सा लेकर त्योहारों की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग देने का संकल्प लिया।