गाजीपुर
मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। जखनियां बाजार में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे, ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित, समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों की उपस्थिति में नेताजी को स्मरण करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश यादव राजू ने की, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम ने किया। उन्होंने कहा कि “मुलायम सिंह यादव किसानों, मजदूरों और आम जनता के सच्चे नेता थे। उन्होंने हमेशा गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की आवाज बुलंद की।” उन्होंने यह भी कहा कि आज जब राजनीति में नैतिकता और सिद्धांतों की कमी हो रही है, ऐसे में मुलायम सिंह यादव जैसे नेताओं की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है।
आमिर अली, सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, “मुलायम सिंह यादव का जीवन संघर्षों से भरा रहा। वे एक शिक्षक से लेकर देश के रक्षा मंत्री बनने तक का सफर तय करते हुए कभी अपने सिद्धांतों से नहीं डिगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति में जो स्थान बनाया, वह आने वाले समय में एक मिसाल रहेगा।”

वहीं युवा नेता अवधेश उर्फ राजू यादव ने कहा, “नेताजी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। उन्होंने समाजवाद को गांव-गांव तक पहुंचाया और युवाओं को राजनीति में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।”
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक सफर तमाम चुनौतियों के बावजूद भी गरीबों की आवाज को बुलंद करता रहा। उन्होंने सामाजिक न्याय की अवधारणा को केवल भाषणों में नहीं, बल्कि जमीन पर लागू कर दिखाया।
श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सपनों का समाज बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समाजसेवी, किसान प्रतिनिधि एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि नेताजी के विचार और आदर्श हमेशा हमें मार्गदर्शन देते रहेंगे।
मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर जखनियां में हुआ यह आयोजन उनके प्रति जनभावनाओं और सम्मान का प्रतीक रहा। समाजवादी पार्टी ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि नेताजी के दिखाए रास्ते पर चलकर ही समाज में समानता, न्याय और भाईचारा लाया जा सकता है।
उपस्थितजनों में विधानसभा जखनियां अध्यक्ष अवधेश यादव राजू, मारकंडेय यादव, सूर्यमणि, नंदलाल यादव, वजीर भारती, उपेंद्र कुशवाहा, कमलेश यादव, हरेंद्र राम, गरीबराम, अक्षय लाल यादव, गिरजा, बृजेश, मनीष सुनील शामिल रहें।