Connect with us

मुम्बई

मुंबई : अंधेरी में सात मंजिला इमारत में लगी आग

Published

on

मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) इलाके में बुधवार सुबह चिंचन बिल्डिंग नामक सात मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार, आग इमारत की छठी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में सुबह 8:42 बजे लगी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और सुबह करीब 9 बजे आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि समय रहते पूरी इमारत को खाली करा लिया गया, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, और मामले की जांच जारी है।

कल्याण: वर्टेक्स सॉलिटेयर बिल्डिंग में लगी आग से मचा हड़कंप

मंगलवार रात मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण के वायले नगर में स्थित वर्टेक्स सॉलिटेयर नामक 17 मंजिला इमारत की 15वीं मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने जल्दी ही 16वीं और 17वीं मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इमारत की ऊपरी मंजिलों से उठती भयंकर लपटें साफ दिखाई दे रही हैं।

फायर ब्रिगेड ने रातभर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इमारत में मौजूद लोगों को समय पर बाहर निकालने के कारण बड़ा हादसा टल गया। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।

आगजनी की घटनाओं पर चिंता
हाल के दिनों में मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में आवासीय इमारतों में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है। ऐसे मामलों में जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फायर ब्रिगेड ने नागरिकों को आग से बचाव के उपायों पर ध्यान देने और इमारतों में सुरक्षा मानकों का पालन करने की सलाह दी है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa