गोरखपुर
मिशन शक्ति : बेटियाँ सीख रहीं आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा के गुर
महिलाओं के सशक्तिकरण की पहल से बढ़ा आत्मविश्वास, गूंजा संदेश — “अब डरना नहीं, लड़ना है”
गोरखपुर। बेटियों की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को लेकर गोरखपुर में चलाए जा रहे विशेष अभियान ने समाज में नई चेतना जगाई है। मिशन शक्ति के अंतर्गत स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के साथ-साथ साइबर सुरक्षा की जानकारी दी जा रही है।
गोलाबाजार क्षेत्र के सी.डी. पब्लिक स्कूल और के.के. पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में महिला उपनिरीक्षक प्रियंका मौर्य ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “अब डरने की नहीं, डटकर सामना करने की जरूरत है।”
उन्होंने छात्राओं को किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत 112, 1090 या 1930 जैसी हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देने की सलाह दी।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए तथा मोबाइल में पैनिक बटन के उपयोग की विधि बताई गई। सभी छात्राओं ने सामूहिक रूप से यह शपथ ली कि वे न केवल स्वयं सुरक्षित रहेंगी बल्कि अन्य महिलाओं और बेटियों को भी जागरूक करेंगी।
इस अभियान के माध्यम से बेटियों में आत्मविश्वास और साहस की नई ऊर्जा दिखाई दी है। विद्यालय प्रबंधन एवं अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की है और कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए ताकि समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की भावना सशक्त रूप से स्थापित हो सके।
